गढ़वा.
जयपुर (राजस्थान) में आयोजित राष्ट्रीय ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता फेडरेशन कप-2025 में झारखंड की महिला और पुरुष कुश्ती टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए राज्य और गढ़वा का नाम रोशन किया है. एक से चार मई तक चले इस मुकाबले में खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक (8 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य) जीतकर नया इतिहास रचा है. बुधवाार की सुबह जब ये खिलाड़ी गढ़वा पहुंचे, तो स्टेशन पर ही उनका भव्य स्वागत किया गया. विदित हो कि प्रशिक्षक किशोर कुणाल की देखरेेख में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रर्दशन किया. मौके पर युवा समाजसेवी दौलत सोनी ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. मौके पर बालिका टीम की प्रशिक्षक प्रियंका कुमारी और पुरुष टीम के प्रशिक्षक किशोर कुणाल, पिंटू कुमार बंगाली, विवेक सिन्हा, शुभाष गौड़, छोटन गोंड, छोटू ठाकुर, अनिमेष कुमार व पवन सोनी समेत टीम दौलत के कई सदस्य मौजूद थे. इन्होंने जीते पदकस्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी : इनमें सोनम कुमारी (40 किग्रा U-15), महेक सिधानिया (45 किग्रा U-15), अनुराधा कुमारी ( 70 किग्रा U-17), सोनाली कुमारी (45 किग्रा सीनियर), प्रियंका कुमारी ( 70 किग्रा सीनियर), अभय कुमार (55 किग्रा U-17), गणेश कुमार यादव (60 किग्रा सीनियर) और पवन कुमार (75 किग्रा सीनियर) शामिल हैं.रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी : इनमें धीरज कुमार (65 किग्रा U-17) और नितेश कुमार (80 किग्रा सीनियर) शामिल हैं.
कांस्य पदक जितने वाले खिलाड़ी: इसमें शिवानी कुमारी (30 किग्रा U-13) ने पदक अपने नाम किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है