प्रतिनिधि गढ़वा ब्राइट फ्यूचर स्कूल प्रांगण में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है. य़ह किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता को स्वस्थ जीवन, शान्त मन और समन्वित समाज की दिशा देने के लिए अनमोल उपहार है. आज विश्व जिस योग को अपनाकर आरोग्यता और मानसिक संतुलन प्राप्त कर रहा है, वह केवल व्यायाम मात्र नहीं, बल्कि एक समग्र जीवन-दर्शन है. यह हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि योग के मामले में हमारा देश विश्व गुरु है जिसने विश्व स्तर पर योग को पहचान दिलायी. आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोग इसके महत्व को समझते हुए इसे अपना रहे है। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में योग एक सशक्त माध्यम है. इसे अपनाकर हम न केवल अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त कर सकते हैं. योगाभ्यास के लिए सुजीता कुमारी और रोजी परवीन ने बच्चों को कई आसनों के बारे में जानकारी प्रदान की. मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य सुनीता पटेल, मधुबाला पाठक, सत्येंद्र पाण्डेय, अनुपमा प्रसाद, रामलाल यादव, राजीव श्रीवास्तव, नाहिद सबा, रूपा गुप्ता, रोजी परवीन, बिंदु कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है