बगोदर से सैकड़ों कांवरियों का जत्था गाजे-बाजे के साथ पैदल झारखंडधाम के लिए रविवार को रवाना हुआ. रवाना से पूर्व बगोदर के जमुनिया से जल लेकर झारखंडधाम के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व कांवरियों ने हरिहरधाम मंदिर से पूजा की. जत्था में महिला, पुरुष और छोटे बच्चे भी शामिल बैं. पूरा क्षेत्र बोल बम व हर-हर महादेव गूंज उठा. कांवरिया सोमवार को झारखंडधाम में जलाभिषेक करेंगे. इस दौरान बगोदर- सरिया रोड संकट मोचन मंदिर के पास विहिप और बजरंग दल के द्वारा लगाये गये कांवरिया सेवा शिविर में अल्पाहार की व्यवस्था की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है