आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कुलगो स्थित घंघरी टोल प्लाजा के समीप से प्रतिबंधित मांगुर मछली लदे एक ट्रक को पकड़कर पुलिस के सौंप दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक को कब्जे में कर थाना ले गयी. पुलिस ने मौके से चालक को हिरासत में लिया. पुलिस ने बरामद मछली को मत्स्य विभाग से जांच करवाने की बात कही. विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है. जांच रिपोर्ट में मांगुर मछली होने की पुष्टि के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
सांसद की सूचना पर टोल प्लाजा पहुंचे आजसू के कार्यकर्ता
पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो ने बताया कि आज गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सूचना दी कि आरजे 09जीएफ 1357 नंबर के ट्रक में थाई मांगुर मछली ले जायी जा रही है. उन्होंने उक्त ट्रक को पकड़कर पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया. निर्देश पर उनके नेतृत्व में बोकारो के सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो, पिंटू कुमार, सुनील महतो, संतोष पंडित, विजय महतो आदि ने कुलगो टोल प्लाजा के समीप उक्त नंबर के ट्रक को रोककर जांच की, तो उसमें थाई मांगुर मछली लदी मिली. चालक ने जोहार रोड लाइन कोलकाता का कागज दिखाया, जिसमें जिंदा मछली लोड होने का जिक्र है. इसके बाद पुलिस को सूचना पुलिस की दी.
जांच के रांची भेजा गया सैंपल
थाना प्रभारी प्रणीत पटेल एवं पुलिस बल ट्रक में लदी मछली की जांच की और ट्रक को कब्जे में कर थाना ले गयी. ट्रक चालक मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी कमलेश बागरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद मछली का सैंपल जांच के लिए रांची भेजा जा रहा है. पुष्टि होने पर मामला दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है