डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी पंचमंदिर के समीप पुराना जीटी रोड पर बुधवार की रात बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक प्रशांत बरनवाल पप्पू की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से उसे डुमरी रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद में बुधवार की ही देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया. प्रशांत डुमरी चौक से फल लेकर पैदल अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में डुमरी पंचमंदिर के समीप एक बाइक ने धक्का मार दिया. घटना के बाद से मृतक की पत्नी पूनम बरनवाल, पुत्र समीर कुमार भारती, पुत्री शुभांगी भारती का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस धक्का मारने वाली बाइक को जब्त कर थाना ले आयी और चालक सिरसिया गिरिडीह निवासी रवि कुमार को हिरासत में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है