देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह गांव निवासी दशरथ राय के 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राय ने सूरत में फांसी लगाकर जान दे दी. धर्मेंद्र दो साल से सूरत के सचिन इलाके में रहकर बर्फ फैक्ट्री में काम करता था. बुधवार रात वह अपने भाई के साथ खाना खाकर सोया था. सुबह उसका शव कमरे में पंखे से झूलता हुआ पाया गया. परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र पिछले दो महीने से कर्ज के बोझ से परेशान था. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. गांव में भी शोक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है