नगर भवन में एक सप्ताह चार अगस्त तक चलनेवाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी रामनिवास यादव, डीडीसी स्मृता कुमारी, सीएस डॉ शेख जफरूल्ला, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते आदि ने किया.
सहयोग व समन्वय से मिली कामयाबी
मौके पर डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि नीति आयोग के तहत साप्ताहिक आकांक्षा हाट कार्यक्रम लोकल प्रोडक्ट की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित किया गया है. सभी हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स के दूरगामी सोच का ही परिणाम है. सभी के परस्पर सहयोग और बेहतर समन्वय से ही गिरिडीह जिला को यह मुकाम हासिल हुआ है, हमने नीति आयोग के चार संकेतक (शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आधारभूत संरचना) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. डीसी ने सभी हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स को चैंपियन ऑफ चेंज कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के सभी सहभागी बधाई के पात्र हैं. गिरिडीह जिला ने नीति आयोग के तहत बच्चों और महिलाओं के सशक्तीकरण पर ज्यादा फोकस किया है.उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले हुए सम्मानित
कार्यक्रम में डीसी ने कहा कि सही लाभुक तक योजनाओं को पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है. आम लोगों से अपील में उन्होंने कहा कि आकांक्षा हाट कार्यक्रम में भाग लें, सरकारी योजनाओं को अपने स्तर से देखे और लाभ लें. इसके बाद डीसी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. फीडबैक वॉल पर अपना फीडबैक दिया तथा हुनर की छाप में भाग लिया तथा लोगों को प्रेरित किया. डीडीसी स्मृता कुमारी ने संपूर्णता अभियान की उपलब्धियों के निमित्त संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में शामिल सभी अधिकारी और कर्मी को बधाई दी. गिरिडीह जिला ने नीति आयोग के तहत चार मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसके अलावा नीति आयोग के चार मानकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हेल्थ वर्कर्स/फ्रंट लाइन वर्कस को सम्मानित किया.
ये थे उपस्थित
मंच संचालन सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने की. मौके पर जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत योजना विभाग की टीम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है