देवरी थाना क्षेत्र स्थित जलखरियोडीह के साहू फ्यूल सेंटर में 22 सितंबर 2020 को हुई थी लूट
खोरीमहुआ अनुमंडल के देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह स्थित साहू फ्यूल सेंटर में 22 सितंबर 2020 में लूटपाट हुई थी. इस घटना में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि देवरी थाना कांड संख्या 268/20 के तहत दर्ज इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त सुनील मोदी साउथ बाजार कॉलोनी, थाना अंडाल, जिला बर्धमान (पश्चिम बंगाल) को गुप्त सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तारापीठ से गिरफ्तार किया गया. बताया कि इस कांड के बाद अनुसंधान के क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोका था. तलाशी में सुशील पासवान (मुजफ्फरपुर, बिहार) के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस, जबकि सुनील कुमार दास (झाझा, जमुई) की जेब से भी दो जिंदा कारतूस बरामद मिला था. उस समय सुनील मोदी मौके से भागने में सफल रहा था. इसके बाद घटना के आधार पर देवरी थाना में एक अन्य कांड संख्या 296/20 दर्ज किया गया. कहा कि गिरफ्तार आरोपी और उसके सहयोगी अंडाल, दुर्गापुर, कुल्टी, मैथन, निरसा, झाझा, देवरी सहित कई क्षेत्रों में लूट, चोरी, छिनतई, गोलीबारी जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. यह एक संगठित आपराधिक गिरोह है, जो लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय था. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम में देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एसआई गणेश कुमार यादव, भागीरथ महतो, बिनय कुमार और तकनीकी सहायक योधन महतो शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है