ढाकोसारण, कोड़वाडीह व महबूब चौक में वन विभाग ने की छापेमारी
16 ट्रैक्टरों में लागदकर ले जायी गयीं लकड़ियां
वन विभाग ने अवैध रूप से संचालित आरा मिलों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कड़ा संदेश दिया है. जानकारी के अनुसार जिला वन पदाधिकारी (डीएफओ) अंकित कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ढ़ाकोसारण, कोड़वाडीह तथा महबूब चौक में बुधवार को छापेमारी की. इस दौरान सात अवैध रूप से संचालित आरा मिलों को चिह्नित कर मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों ने न केवल अवैध आरा मशीनों को उखाड़ा, बल्कि मिल परिसर से बड़ी मात्रा में रखी गयी लाखों की कीमत की लकड़ियों को सोलह ट्रैक्टर में भरकर जब्त किया. सभी लकड़ियां बिना किसी वैध अनुमति के काटी गयी थीं. जब्त की गयी सामग्रियों को वन अधिनियम के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रखा गया है.वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई : डीएफओ
डीएफओ ने बताया कि डब्बू मियां, मंसूर मियां, खुर्शीद मियां, आसिफ रजा उर्फ नेपाली मियां समेत सात आरा मिलों में छापेमारी किया गया है तथा संचालकों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण और वन संपदा की सुरक्षा के लिए इस प्रकार की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेगी. विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी क्षेत्र में अवैध आरा मिलों या लकड़ी कटाई की सूचना मिले तो तत्काल विभाग को सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके. मौके पर स्थानीय ओपी में कार्यरत एएसआई मुंशी यादव, स्थानीय वनरक्षी अमित कुमार समेत भारी संख्या में वन विभाग के जवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है