शहर में स्कूली बच्चों को तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों से दूर रखने के उद्देश्य से बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार और डीएसपी-टू कौशर अली ने की. छापेमारी की शुरुआत शहरी क्षेत्र स्थित एचई स्कूल के पास स्थित दुकानों से की गयी, जहां तीन दुकानों में से दो दुकानों से तंबाकू, गुटखा और सिगरेट जब्त किये गये. इसके बाद टीम गर्ल्स हाइस्कूल के समीप पहुंची, जहां एक अन्य दुकान से भी तंबाकू और सिगरेट बरामद हुआ. इसके बाद प्रशासनिक टीम ने मकतपुर चौक पहुंची. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने बताया कि विद्यालय परिसर के सौ मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध है. बताया कि जिन दुकानों में तंबाकू पाये गये, उन्हें एक-एक हजार जुर्माना लगाया गया. यह अभियान जारी रहेगा.
दुबारा नशीले पदार्थ मिलने पर होगी प्राथमिकी : डीएसपी
डीएसपी टू कौसर अली ने कहा कि गुटखा, तंबाकू और सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री स्कूलों के नजदीक बच्चों को नशे की ओर धकेल सकती है. इसलिए ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बताया कि बरामद किये गये नशीले पदार्थों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. यदि दुबारा किसी भी दुकान में इस तरह के उत्पाद पाये गये, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान में सदर अस्पताल की एनसीडी की टीम भी शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है