Giridih News: गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के कल्याणडीह के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक कोवाड़ की ओर से मोटरसाइकिल से आ रहा था. इसी दौरान पचंबा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सीधे सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद टक्कर मारने वाला मोटरसाइकल सवार मौके से फरार हो गया. वहीं दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग जुट गये और घायल युवक को उठा कर तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा. सूचना मिलने पर पचंबा थाना की पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है