Giridih News: गिरिडीह जिले के गावां सतगावां पथ पर भुताही पुल के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पूनम देवी की मौत हो गयी. गौरतलब है कि विगत रविवार को मल्हेत गांव की पांच महिलाएं धान रोपने के लिए घर से कुछ दूरी पर मुख्य पथ से जा रही थी. इस दौरान भुताही पुल के पास एक गैस टैंकर ने उन्हें चपेट में ले लिया था. सभी को आनन फानन में गावां सीएचसी ले जाया गया था जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बसमतिया देवी को मृत घोषित कर दिया था. वहीं गंभीर रूप से घायल पूनम देवी, उषा देवी एवं सुगिया देवी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. मंगलवार को पूनम देवी पति गुड्डू रजवार की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पूनम का इलाज रांची रिम्स में किया जा रहा था. स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन बेहतर इलाज के लिए वहां से बाहर ले जा रहे थे. ले जाने के क्रम में रास्ते में महिला की मौत हो गयी.
मौत से परिजनों में छाया मातम :
महिला की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया. मृतक को चार छोटे छोटे बच्चे हैं. सबसे बड़ी पुत्री चांदनी कुमारी 06 वर्ष की है, जबकि तीन पुत्र अनुराज, दिलराज व हनु है. हनु इस समय मात्र छह माह का दुधमुहां बच्चा है. सभी बच्चे मां के शव के पर विलाप कर रहे थे. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, जिप सदस्य पवन चौधरी, कांग्रेस नेता मरगूब आलम, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, बलदेव तुरी, झामुमो युवा मोर्चा के शुभम भानु, मनोज रजवार व चुन्नू सिंह आदि लोगों ने ढांढस बंधाया.टैंकर को जब्त कर चालक को जेल भेज दिया गया है : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. वाहन को जब्त करते हुए चालक मो मंजर को सोमवार को जेल भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है