उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगराखुर्द में ले रहे थे कंप्यूटर ट्रेनिंग
बिरनी प्रखंड की बाराडीह पंचायत के झरखी निवासी सहदेव वर्मा (58 वर्ष) की मौत से सुबह लगभग 11:30 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगराखुर्द में हो गयी. हर्ट अटैक आने की आशंका जताया जा रही है. वह बंगराखुर्द में पांच दिनों की कंप्यूटर ट्रेनिंग ले रहे थे. आज प्रशिक्षण का अंतिम दिन था. विद्यालय के प्रभारी सिकंदर रजक ने बताया कि सोमवार को ट्रेनिंग लेने के दौरान अचानक वह अचेत होकर गिर गये. शिक्षकों ने तत्काल एंबुलेस मंगाकर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर भाजपा नेता लक्ष्मण दास, रामकृष्ण वर्मा समेत अन्य लोग अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली ओर दुख व्यक्त किया. घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को अपने घर झरखी ले गये.मृत सहायक अध्यापक के आश्रित को 20 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि उमवि बंगराखुर्द में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान जमुआ प्रखंड के उमवि झरखी के सहायक अध्यापक सहदेव वर्मा की मौत से जिले के छह हजार सहायक अध्यापक दुखी हैं. कहा कि सरकार उनके आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा दे और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी मिले. कहा कि मृतक के आश्रितों को मुआवजा नहीं दिया गया तो पांच अगस्त को गिरिडीह जिले के छह हजार सहायक अध्यापक विधानसभा घेराव करेंगे और जोरदार तरीके से अपनी मांगों को रखेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है