Giridih News: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर मंगलवार को आदर्श कॉलेज राजधनवार एनएसएस इकाई ने राजधनवार मुख्य मार्ग में जागरूकता रैली निकाली. यह रैली ब्लॉक मैदान से शुरू होकर बड़ा चौक होते हुए गांधी चौक जाकर समाप्त हुई. रैली में शामिल कॉलेज के प्राचार्य बिमल कुमार मिश्र ने कहा कि नशा का युवा पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. नशाखोरी के कारण समाज में डर का माहौल है. सुदृढ़ तथा सभ्य समाज के लिए युवाओं को नशा से दूर रहना होगा. नोडल पदाधिकारी डॉ रोशन कुमार ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. रैली में धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, सब इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा, आदर्श कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अंगद कुमार, डॉ कृष्णा, डॉ मनोज, विवेक कुमार राय, डॉ जनार्दन प्रसाद, मिथिलेश कुमार महथा, अनिल कुमार, सनोज महतो, डॉ मधुसूदन राजा, पूर्व छात्र नीरज मोदी, एनएसएस स्वयंसेवक रौनक मिश्रा, दिलीप कुमार, सकलदेव सिंह, साहिना, सिमरन, ज्योति, पूजा, रेशमा, काजल, अमित मंडल, खुशबू, शीतल, प्रिया, डॉली, रिजवाना, सुनील, प्रदीप, आरती, अनिशा सहित दर्जनों विद्यार्थी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है