पश्चिम बंगाल के बर्द्धवान से विवाहिता को लेकर भागने के आरोपी युवक को बर्द्धवान पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से सोमवार की रात मानजोरी पंचायत के चकरदहा गांव से गिरफ्तार कर लिया. दोनों को लेकर बर्द्धवान पुलिस वापस लौट गयी. बताया जाता है कि बिहार के औरंगाबाद का युवक छोटू सिंह बर्द्धवान में काम करता था. इस दौरान रह रही एक विवाहिता के साथ उसका संपर्क स्थापित हो गया. विवाहिता का पति एक संस्थान से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग गहरा गया. युवक ने मौका देखकर 10 दिन पूर्व उक्त विवाहिता को लेकर फरार हो गया और अपने रिश्तेदार के घर चकरदहा गांव आ गये. इसकी भनक लगने के बाद विवाहिता के पिता ने बर्द्धवान थाने में मामला दर्ज कराया. मोबाईल लोकेशन के आधार पर उक्त थाने के एएसआई श्रीकांता दास दल बल के साथ सोमवार को बेंगाबाद थाना पहुंचे और बेंगाबाद पुलिस की मदद से चकरदहा गांव में छापेमारी करते हुए दोनों को सकुशल बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है