जानकारी देते हुए कालिंदी कुंज थाना के एएसआई राकेश सिंह ने बताया विगत 29 जुलाई की सुबह इंटर की नाबालिग छात्रा अपने घर से स्कूल जाने के लिए स्कूल ड्रेस में निकली. निर्धारित अवधि के अंदर उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में पता चला कि उसके घर के पास मजदूरी कर रहे युवक उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया है.
लड़की के परिजनों के आवेदन पर केस दर्ज
इसके बाद परिजनों के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 486/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन में उक्त मजदूर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव का इस्माइल अंसारी निकला. इसके बाद युवक की तलाश में पुलिस टीम शुक्रवार को बेंगाबाद थाना पहुंची. पुलिस युवक के पिता मुस्लिम अंसारी को बेंगाबाद थाना लाकर पूछताछ कर रही है. उसके पुत्र और नाबालिग छात्रा का पता नहीं चल पाया है. बताया युवक दिल्ली में पिछले दस वर्षों से रहकर मजदूरी कर रहा था. टीम में कांस्टेबल हरीश, दिव्या शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है