एसबीआइ की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर बुधवार को गिरिडीह के मकतपुर स्थित मुख्य शाखा में सात दशक देश के साथ थीम पर रक्तदान शिविर लगाया गया. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कर्मचारियों और ग्राहकों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की. कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज के लिए कुछ करने का प्रयास है. 100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था. खबर लिखे जाने तक 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका था और रक्तदाताओं की भागीदारी लगातार जारी थी. इस अवसर पर गिरिडीह शाखा के मुख्य प्रबंधक मधुर नारायण, कोडरमा शाखा के सतीश कुमार सिंह, रेडक्रॉस के पूर्व चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष डॉ तारकनाथ देव, ब्लड बैंक के डॉ सोहेल अख्तर व उनकी टीम मौजूद रही. बैंक कर्मी सोनल अग्रवाल, रवि शास्त्री सहित कई अन्य स्टाफ ने भी रक्तदान कर सेवा का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है