सीएचसी में बीडीओ, सीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ की बैठक
सिविल सर्जन डॉ शेख मो जफरुल्ला ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत आयुष्मान आरोग्य केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने सीएचसी में बीडीओ निसात अंजुम, सीओ सह सीडीपीओ मो हुसैन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक भी की. उन्होंने जनसंख्या के आधार पर लेदो, फुलझरिया व सिंहपुर में पीएचसी निर्माण पर चर्चा कर जिले को रिपोर्ट भेजने की बात कही. साथ ही तीन पतली में एचएससी निर्माण पर चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को अपग्रेड करने के लिए राशि आवंटित की गयी है. इसके तहत सीएचसी के लिए 10 लाख व आम हेल्थ सेंटर के लिए दो-दो लाख आवंटित है. उन्होंने एमटीसी में कुपोषित बच्चों को लाने पर जोर दिया. इसके बाद वह लेदो, बुद्धूडीह, भदवा, अहिल्यापुर व फुलझरिया स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबू कासिफ, बीपीएम शिवनारायण मंडल, जफर इकबाल समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है