Giridih News: जिले में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब सख्त हो गया है. लगातार दो दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने आउटसोर्सिंग एजेंसियों बालाजी डिटेक्टिव फोर्स एवं शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड को एक सप्ताह के भीतर कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि 23 जून से प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक करीब 20-25 आउटसोर्सिंग कर्मी अस्पताल परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर बैठते हैं. इससे न केवल विभाग की छवि को नुकसान हो रहा है, बल्कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी भारी परेशानी हो रही है. सिविल सर्जन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि आउटसोर्सिंग कर्मियों की सभी समस्याओं का नियमानुसार समाधान कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध करायी जाये. साथ ही, यह भी कहा गया है कि यदि कोई कर्मी आवश्यक सेवाओं में बाधा डालता है, तो उसके विरुद्ध अनिवार्य सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1981 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है