सरिया स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान पीडीएस दुकानदारों द्वारा गरीबों के बीच राशन वितरण में गड़बड़ी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य भोलालाल मंडल, प्रखंड सचिव सह जिप सदस्य लालमणि यादव, विजय सिंह, इंनौस नेता सोनू पांडेय ने कहा कि सरकार गरीबों को एकमुश्त तीन महीना जून, जुलाई व अगस्त का राशन मुहैया करा रही है. इसका वितरण जून माह में करना है. साथ ही मई माह का अंगूठा लेने के बाद भी कई डीलरों ने राशन वितरण नहीं किया है. इस तरह चार माह का एकमुश्त राशन बांटा जाये. इसमें गड़बड़ी होने पर पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी. कहा कि सरिया प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है. मंदरामो पश्चिमी पंचायत में 20-22 अबुआ आवास में राशि गबन की गयीहै. यह हाल प्रखंड की सभी पंचायतों की है. उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इसकी उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग करने की बात कही.
मनरेगा भ्रष्टाचार चरम पर : माले
माले नेता सह जिप सदस्य विजय पांडेय ने कहा कि मनरेगा योजना को जमुआ प्रखंड में ठेकेदारी प्रथा बना दिया गया है. इसके कारण इसमें भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमुआ की पंचायतों में बिना निर्माण के ही पशु शेड में आपूर्तिकर्ता ने वाउचर लगा दिया है. एफटीओ में दिख रहा है कि 1060 लाभुकों को इसका भुगतान करना है, जबकि पांच-छह सौ शेड बने हैं. लाभुक परेशान हैं. योजना में बिचौलिया हावी हैं. बड़ाडीहा वन पंचायत में बिना बनाये दो कूप की राशि निकाल ली गयी. जब लोगों ने जिले में आवेदन दिया, तब इसका खुलासा हुआ और पैसे की रिकवरी हुई है. लेकिन, जिम्मेदार पर कार्रवाई नहीं होती है. जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा ने कहा कि शेड का मामला जिप की बैठक में उठेगा. शेड निर्माण में गड़बड़ी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है