खुदाई में निकले पत्थर पर मिला था भगवान शिव के त्रिशूल व नाग देवता का निशान
3 गिरिडीह110 – बाबा धर्मनाथ महादेव मंदिर,111-खुदाई में निकले पत्थर में नाग देवता के निशान.गांडेय. प्रखंड की झरघट्टा पंचायत के धर्मपुर गांव स्थित बाबा धर्मनाथ महादेव मंदिर आस्था का प्रतीक है. यहां शिवरात्रि व सावन की सोमवारी को भक्तों की भीड़ उमड़ती है. बताया जाता है कि धर्मपुर गांव के एक खेत में जुताई के दौरान हल बार-बार टूट जाता था. हल टूटने से परेशान कृषक दामोदर पांडेय ने उक्त जगह खुदाई करनी शुरू दी. खुदाई के दौरान उक्त स्थल पर बड़ा सा चट्टान मिला. चट्टान पर भगवान शिव के त्रिशूल व नाग देवता की प्रतिकृति नजर आयी. इसके बाद ग्रामीणों ने भगवान शिव के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए मंदिर के निर्माण का निर्णय लिया. बाद में ब्राह्मणों ने इसे बाबा धर्मनाथ महादेव मंदिर नाम दिया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है