लैंड सीलिंग अपील केस नंबर 1/2023-24 ललिता देवी बनाम राज्य सरकार व अन्य में उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा स्पष्ट व तथ्यात्मक निर्णय को लेकर शनिवार को मौजा पिंडाटांड़ के स्थल पर ही कैंप कोर्ट लगा. इसमें उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया. इसमें उभय पक्ष को सुना और उनके द्वारा दायर दस्तावेजों को देखा. निरीक्षण के क्रम में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया. स्थल निरीक्षण खरने के बाद उपायुक्त ने सरकारी भूमि पर सूचना पट लगाने का निर्देश दिया. स्थल पर गिरिडीह के एसजीओ, सीओ, थाना प्रभारी पचंबा, कोर्ट के पेशकार, राजस्व कर्मचारी, अमीन, संबंधित पंचायत के मुखिया, सांसद प्रतिनिधि, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.
आदिवासी महोत्सव के आयोजन की समीक्षा
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आदिवासी महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि नौ से 11 अगस्त तक आदिवासी महोत्सव मनाया जायेगा. इसलिए सभी संबंधित विभागों तैयारी समय पर पूरा करे. बताया कि नौ अगस्त को वन महोत्सव भी मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर देना है. महोत्सव में पौधरोपण होगा. वहीं, नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में आकर्षक सेल्फी प्वाइंट, फूड व बुक स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, आदिवासी पारंपरिक नृत्य न गीत, ट्राइबल फैशन शो, नाट्य मंचन, कला, पारंपरिक वेशभूषा व अन्य सांस्कृतिक होंगे. डीसी ने नगर निगम को आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, रंग-रोगन आदि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, एसडीओ, डीआरडीए के निदेशक, डीएसओ, डीटीओ, डीडब्ल्यूओ, डीपीआरओ, डीपीएम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है