जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधित बैठक हुई. डीसी ने बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को दिये गये प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में सभी इआरओ को निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया गया. मतदान केंद्रों की मैपिंग व जियो फेसिंग समेत अन्य बिंदुओ पर चर्चा हुई. इसके लिए मतदान केंद्रों के लिए नजरी नक्शा, गूगल अर्थ व्यू मैप एवं की मैप भी तैयार कराने की बात कही गयी. कहा गया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए समय पर कार्यों का निष्पादन करें. मतदाताओं की सुविधा हेतु जिले के मतदान केंद्रों की सीमाओं को जियो फेसिंग के माध्यम से चिह्नित व ऑनलाइन किया जा रहा है. इससे बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं एवं उनके घरों तक पहुंचने में आसानी होगी. मतदाताओं को अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर सूचीबद्ध करने की बात कही गयी. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है