गांवों में दी जायेगी नयी तकनीक और वैज्ञानिक विधि से खेती की जानकारीभारत सरकार ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, नयी किस्म और सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए विकसित कृषि संकल्प यात्रा निकलेगी. यात्रा 29 मई से शुरू होकर 12 जून तक चलेगी. इस दौरान पूरे देश में वैज्ञानिकों की टीम गांव-गांव जाकर किसानों के साथ संवाद कर जानकारी देंगे. केवीके बेंगाबाद के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ पंकज सेठ ने बताया झारखंड में 44 सदस्यी टीम बनायी गयी है. प्रत्येक टीम में सात वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है. प्रत्येक दिन छह गांवों के किसानों के साथ संवाद स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
जिले में बनायी गयी है दो टीम
बताया गिरिडीह जिले में दो टीम बनायी गयी है, जो 90 गांवों में अभियान चलाकर किसानों को जागरूक करेंगी. एक टीम का नेतृत्व डाॅ पंकज सेठ, जबकि दूसरे टीम का वैज्ञानिक डाॅ नवीन कुमार कर रहे हैं. साथ ही टीम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी संस्थान रांची और रवींद्रनाथ कृषि महाविद्यालय देवघर के वैज्ञानिक शामिल होंगे. डॉ सेठ ने बताया विकसित कृषि संकल्प अभियान का मुख्य उद्येश्य है किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकी के संबंध में जागरूक करना. साथ ही खरीफ फसलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए नयी प्रभेद की जानकारी देना, मिट्टी जांच का महत्व, बीज उपचार और फसल रोग से अवगत कराना है. बताया कृषक गोष्ठी के दौरान चर्चा में प्रश्नोतरी कार्यक्रम चलाकर किसानों के संदेह को भी दूर किया जायेगा. दौरान किसानों को सरकार के विभिन्न कृषि कार्यक्रमों की जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा. प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने और उसके लाभ की जानकारी दी जायेगी. मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार फसल चयन और संतुलित उर्वरक प्रयोग के प्रति जागरूक करना, धान की सीधी बुआई, फसल विविधिकरण व मशीनीकरण को भी शामिल किया गया है. बताया इस यात्रा से किसानों को लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है