हर दिन महामृत्युंजय व अभिषेक करनेवालों की भीड़ लगी रहती है. अभिषेक करने के लिए दूरदराज से भी लोग यहां आ रहे हैं. बिहार, बंगाल तथा झारखंड के विभिन्न जिलों से शिवभक्त यहां पहुंच रहे हैं. पुत्र एकादशी पर मंगलवार को अभिषेक करनेवालों का तांता लगा हुआ था. सुबह छह बजे से स्थानीय पंडा यजमान को लेकर मंदिर के गर्भगृह की पूर्व दिशा में बैठकर बारी-बारी से अभिषेक कराते रहे. सैकड़ों भक्तों ने गन्ना का रस, अनार का रस, दूध या कुश के रस से अभिषेक किया. गोड्डा जिले के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह को पुजारी राहुल पंडा व सत्यम पंडा ने अभिषेक किया. उन्हाेंने गन्ना रस तथा दूध से सपरिवार पवित्र शिवलिंग पर अभिषेक कर मनोकामना पूरी करने की कामना की. कुछ शिवभक्त अच्छी तरह से दर्शन करने के उद्देश्य से रात में यहां डेरा डाल देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है