28 मई को आहूत संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षात्मक बैठक रविवार को परिसदन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि जिला पर्यवेक्षक जेपी पटेल मौजूद थे. श्री पटेल ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि राहुल गांधी का जो सपना है, उसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है. इस देश से भाजपा को भगाना है. रैली में सभी प्रखंड से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता का पहुंचना सुनिश्चित करें. जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा की संविधान बचाओ रैली में जिले के हर कोने से पार्टी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. यह वर्ष संगठन सृजन का है. प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में पार्टी मजबूत हो रही है.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, उपेंद्र सिंह, बलराम यादव, विमल कुमार सिंह, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी, यश सिन्हा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नूरी, ओबीसी के जिलाध्यक्ष इतवारी वर्मा, मो. इम्तियाज, मनोज राय, मोतीलाल शास्त्री, निजाम अंसारी, निजामुद्दीन, अशोक निराला, धनंजय गोस्वामी, सोहेल कुरेशी, साबिर खान, चांद, त्रिभुवन दास, चंद्रशेखर सिंह, अमित सिन्हा, समीर चौधरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है