देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को ज्रेडा ने कृषि क्षेत्र में विद्युत संरक्षण पर किसानों व अन्य संबंधित हितधारकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक कौशल कुमार व कृषि पदाधिकारी संजय साहू ने कृषकों को बिजली संरक्षण, कृषि के क्षेत्र में नवीकरणीय स्रोतों और तकनीकों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) के तहत मोबाइल, इंटरनेट, वाई-फाई के जरिये कृषि क्षेत्र में उपयोग होनेवाली डिवाइस को नियंत्रित करने की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में बीस सूत्री अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह, मुखिया बाबुमनी सिंह, एमओ ब्रह्मदेव पासवान, बीएओ संजय साहू, विधायक प्रतिनिधि पंकज राम, आशीष शर्मा, निरंजन कुमार, अभिषेक कुमार, दामोदर साहू, सुनील वर्मा, किशोर राय, प्रदीप राय, रउफ अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है