सात हाथियों के झुंड ने अडवारा पंचायत के अखेना गांव में शनिवार का रात जमकर उत्पात मचाया. गांव के किसानों के खेत में लगे धान व बिचड़े को रौंद दिया. वहीं, चहारदीवारी तथा एक पक्के घर के दरवाजे को तोड़ दिया है. तीन दिन पूर्व ही हाथियों के झुंड से बिछड़े एक बच्चे की चहलकदमी देखी गयी थी. इसके बाद शनिवार को सात हाथियों के झुंड अखैना गांव प्रवेश कर गया. हाथियों के झुंड गांव घुसते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को खदेड़ दिया है. हालांकि, हाथियों का झुंड रविवार की सुबह मुंडरो इलाके के खेतों में लगे धान को रौंद दिया. हाथियों ने गांव के अभिराम सिंह का डेढ़ क्विंटल चावल, अरहर दाल 70 किलो, गेहूं 50 किलो खा गये. वहीं, लोहा की खिड़की व चहारदीवारी तोड़ दी. घानू महतो व मंदोदरी देवी की चहारदीवारी, घर का दरवाजा, चहारदीवारी में लगा लोहे के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर मरांडी ने नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने वन विभाग से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है