इस दौरान काॅलेज के दोनों किनारे पर स्थित दुकानों, गुमटियों व होटलों पर बुलडोजर चला. बेंगाबाद अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी के नेतृत्व में शाम चार बजे तक चली कार्रवाई में डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों को हटाया गया. इस दौरान एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के अलावा बेंगाबाद, गांडेय, ताराटांड़, मुफ्फसिल और महिला थाना की पुलिस भारी संख्या में तैनात थी. इधर, कार्रवाई का दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया. हालांकि प्रशासन के रुख को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपने स्तर से दुकानों को हटा लिया.
दुकानदारों ने किया रोड जाम
अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई का दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया. कुछ महिला दुकानदारों ने सीओ प्रियंका प्रियदर्शी और बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह को घेर लिया. इपर थाना प्रभारी ने मोर्चा संभालते हुए सभी जवानों को एक्टिव किया और जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की. इस दौरान दुकानदारों के समर्थन में ग्रामीण भी उतर गये. रोजी रोजगार की उत्पन्न हो रही समस्या को देखते हुए दुकानदारों व ग्रामीणों ने एनएच मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. देखते ही देखते काॅलेज के पास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के साथ गांडेय के थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, ताराटांड़ के थाना प्रभारी एसके चिंरजीवी, मुफ्फसिल थाना के एसआई संजय कुमार, महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी, बेंगाबाद के एसआई विभूति देव, अशोक कुमार सहित भारी संख्या में वहां मौजूद पुलिस बल ने ग्रामीणों को वहां से बलपूर्वक हटा दिया.क्या कहती हैं अंचलाधिकारी
अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने बताया सभी दुकानदारों को पूर्व में तीन नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, इसके बाद भी दुकानों को नहीं हटाया जा रहा था. बाध्य होकर शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. इधर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है