टीम में कार्यपालक अभियंता प्रेमचंद कुजूर, सहायक अभियंता नागेंद्र किस्कू और कनीय अभियंता दशरथ शर्मा शामिल थे. जांच के दौरान जिप सदस्य सुनीता कुमारी, भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे. इस दौरान अभियंताओं की टीम ने एक-एक कर विद्यालय के सभी कमरों की जांच और मापी की. जांच के दौरान टीम विद्यालय भवनों को जर्जर पाया. इस संबंध में जांच टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर विद्यालय भवन की जांच करने पहुंचे हैं. विद्यालय भवनों की हालत काफी जर्जर हो गयी है. सीवेज की भी समस्या है. कुछ भवनों को ध्वस्त कर नया बनाने की आवश्यकता है जबकि दो कमरों वाले भवन को मरम्मत करने की. रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त के समक्ष सौंपा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है