समिति के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पर्यावरण और प्रदूषण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान समिति के अध्यक्ष ने पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित कई विषयों की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की. साथ ही साथ इस दिशा में उठाये गये कदम की जानकारी ली गयी.
अधिकारियों को दिये कई निर्देश
समिति ने अधिकारियों को कई नर्देश भी दिये. बैठक में सिसई के विधायक जिग्गा सुशरण होरो, पोटका के विधायक संजीव सरदार मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीएफओ मनीष तिवारी, नगर प्रशासक प्रशांत लायक समेत संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है