श्री आरके महिला कॉलेज की 12 एनसीसी कैडेट ने 22 झारखंड बटालियन द्वारा आयोजित सीएटीसी-4 वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. शिविर 14 से 23 मई तक हजारीबाग के सिलवार स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ. कैंप में राज्य भर के कैडेट ने भाग लिया. शिविर में ड्रिल, योगा, फायरिंग, कराटे, अनुशासन, फायर फाइटिंग जैसी गतिविधियों का अभ्यास कराया गया. खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व ब्लड डोनेशन कैंप हुआ. कैंप में कॉलेज की कैडेट खुशबू कुमारी का चयन आइजीजीबीसी के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हुआ. वहीं संतोषी कुमारी ने संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और वॉलीबॉल में संजीदा परवीन और खुशबू परवीन की टीम विजेता रही. शिविर का आयोजन कमांडिंग ऑफिसर एंटनी हेनरी सेलवम के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने कैडेट को बेहतर नागरिक और कर्तव्यनिष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ मधुश्री सेन सान्याल सीटीओ पुनम प्रभा ने छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर हर्ष जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है