Giridih News: म़ॉनसून शुरू होने के साथ ही हो रही झमाझम बारिश से उत्साहित देवरी प्रखंड के किसान कृषि कार्य में जुट गये हैं. कृषकों ने धान, मक्का, मड़ुआ, बाजरा की बुआई शुरू कर दी है. मंगलवार को बड़ी संख्या में किसानों ने चतरो की सप्ताहिक हाट में लकड़ी से निर्मित कृषि यंत्रों की खरीदारी की. इसमें लकड़ी से निर्मित हल, जुआठ, फावड़ा की बल्ली आदि उपकरण की खरीदारी की गयी.
पैक्सों में उपलब्ध करवा दिया गया है धान का बीज :
मॉनसून के साथ हुई बेहतर बारिश से धान के बीज की मांग को देखते हुए पैक्सों में धान का बीज उपलब्ध करवा दिया गया है. कृषि पदाधिकारी संजय कुमार साहू ने मंगलवार को बताया कि प्रखंड के पांच पैक्स खरियोडीह, देवरी, गुनियाथर, मानिकबाद व जमखोखरो में धान का बीज उपलब्ध है, इन पैक्स के माध्यम से किसान पीएनपीएच 24, अराइज 8433 (हाइब्रिड) व आईआर 64 धान का बीज पचास प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावे श्रीविधि से खेती के लिए प्रखंड स्तर पर उपलब्ध करवाया गया. 250 किलोग्राम सावा 7301 ब्रांड धान का हाइब्रिड बीज व मक्का के बीज को योग्य किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. 40 किलोग्राम मड़ुआ के बीज का आवंटन प्राप्त हुआ था, जिसे बेलकुशी गांव के कृषकों को उपलब्ध करवा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है