अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी
गिरिडीह. जिले में जमीन विवाद में मारपीट की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र से इस तरह की वारदात सामने आ रही हैं. ताजा मामला अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव का है. यहां बुधवार की देर रात एक परिवार के साथ मारपीट की गयी. घर में घुसकर उत्पात मचाया गया. इस घटना में एक साल का मासूम बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों की पहचान पशुपति पांडेय, उर्मिला देवी, संतोषी कुमारी और कुणाल पांडेय के रूप में हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी इलाजरत है. घायल पशुपति पांडेय ने बताया कि गांव में उनकी अपनी पुश्तैनी जमीन है, जिस पर वे निर्माण कार्य करवा रहे थे. इसी बीच बुधवार की आधीर रात में आधा दर्जन से अधिक लोग अचानक उनके घर में घुसे और गाली-गलौज करते हुए परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान घर में रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हमलावरों ने बच्चों तक को नहीं बख्शा. पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय की गुहार लगायी है.आवेदन मिलने पर दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी : अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गोस ने बताया कि दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसमें मारपीट भी हुई. पुलिस की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था. दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं और फिलहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है