23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जमीन विवाद में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

Giridih News :गांडेय थाना क्षेत्र के चेंगरबाद में मंगलवार की रात जमीन विवाद में मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों से एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं, देवरी थाना क्षेत्र के खोजारटोल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गये.

गांडेय थाना क्षेत्र के चेंगरबाद में मंगलवार की रात जमीन विवाद में मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों से एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लाया गया. सीएचसी में सभी घायलों का इलाज किया गया. कुछ घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायलों में पहले पक्ष से विक्रम चोड़े (22), जगदीश चोड़े (55) व मुरुलाल चोड़े (33) तथा दूसरे पक्ष के लखन चोड़े (50), मीरुलाल चोड़े (35) और कुलपति सोरेन (30) शामिल हैं. बताया जाता है कि मंगलवार को एक पक्ष ने धान का बीज लगाया गया था. इस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जतायी. इसके बाद दोनों पक्षों में बहस और फिर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमीन विवाद में मारपीट, पांच घायल

देवरी. देवरी थाना क्षेत्र की असको पंचायत के खोजारटोल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गये. घायल कुनी महथा (60 वर्ष), सुखनी देवी (55 वर्ष), संजय महथा (38 वर्ष), कौशल्या देवी (55 वर्ष) व गूंजा कुमारी (16 वर्ष) का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद कुनी महथा व सुखनी देवी को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel