बैंक ऑफ इंडिया सरिया शाखा की ओर से कैलाटांड पंचायत सचिवालय में शनिवार को जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में उपस्थित बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसमें जन धन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि की जानकारी दी गयी. बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से खाताधारी मात्र 20 रुपए की सालाना किस्त पर दो लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकते हैं. वृद्धावस्था के लिए मासिक, तिमाही या अर्धवार्षिक अंशदान कर एक निश्चित पेंशन का लाभ लिया जा सकता है. वहीं कैंप में स्थानीय मुखिया मनोज गुप्ता द्वारा भी लोगों से बैंकिंग सेवाओं की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. कैंप में बीसी भागवती देवी के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है