Giridih News : गांडेय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सर्टिफिकेट लेने गये छात्र ट्विंकल कुमार यादव के साथ सोमवार अपराह्न हुई मारपीट के मामले में उप प्राचार्य शरद कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धनवार प्रखंड के डोरंडा के रहनेवाले छात्र के पिता नरेश कुमार यादव ने गांडेय थाना में इस बाबत शिकायत की है. छात्र के पिता के अनुसार, उसका पुत्र इंटर का सर्टिफिकेट लेने स्कूल गया था. भूख लगने पर वह नीलगिरी हाउस में खाना खाने पहुंचा. इसी दौरान उप प्राचार्य शरद कुमार के इशारे पर करीब 20 छात्र आये और उनके बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया. आवेदन मिलने के बाद गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. श्री सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
क्या कहते हैं उप प्राचार्य
इस संबंध में उप प्राचार्य शरद कुमार ने कहा : आरोप बेबुनियाद है. मुझे घटना की जानकारी तक नहीं है. मामला थाना में जाने के बाद मुझे सूचना मिली. साजिश के तहत स्कूल को बदनाम किया जा रहा है.
छात्र का आरोप बेबुनियाद : प्राचार्य
विद्यालय के प्राचार्य अनंत कुमार झा ने कहा कि छात्र का आरोप बेबुनियाद है. वह सर्टिफिकेट लेने आया था. नो ड्यूज के लिए वह एक घंटे स्कूल में भी रहा. राशि जमा कर सर्टिफिकेट लेकर निकला. विद्यालय में किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई. साजिश के तहत स्कूल को बदनाम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है