प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल से बिहार जा रही तीन गैस टैंकर आपस में ओवरटेक करते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर भुताई पुल के पास खेत में धान रोपने जा रहीं पांच महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में मल्हेत निवसी मादो रजवार की (65) वर्षीय पत्नी बसमतिया देवी, महेंद्र रविदास की 35 वर्षीय पत्नी सुगी देवी, संजय रजवार की (36) वर्षीय पत्नी उषा देवी, गुड्डू रजवार (26) वर्षीय पत्नी पूनम देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जबकि (65) वर्षीय मीणा देवी को भी मामूली चोटें आई है. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए गावां अस्पताल लाया गया. डॉ नौशाद आलम ने बसमतिया देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि प्राथमिक उपचार के बाद 3 महिलाओं को गिरिडीह रेफर कर दिया. मृतका बसमतिया का दोनों पैर क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह से झूल गया था. घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी.
ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर जताया रोष
घटना की सूचना के बाद काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंचे और मल्हेत के पास मुख्य सड़क पर शव रखकर रोड जाम कर दिया. ग्रामीण घटना में मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा व घायलों के इलाज का खर्च की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह और सीओ अविनाश रंजन पुलिस बल के साथ पहुंचे व प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने वाहन चालक को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों का विरोध का भी सामना करना पड़ा. लोग पुलिस को वाहन चालक को ले जाने नहीं दे रहे थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चालक को सुरक्षित थाना पहुंचाया.पूर्व विधायक समेत कई लोगों ने किया आर्थिक सहयोग
गावां सीओ व थाना प्रभारी ने ग्रामीणों व मृतक के परिजनों के साथ वार्ता कर काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र ग्रामीण कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. बाद में पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिप सदस्य पवन चौधरी, मुखिया चंदन कुमार, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, सकलदेव यादव, अकलेश यादव, निरंजन सिंह, धर्मेंद्र राजवंशी समेत कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे व मृतका व घायलों के परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन देकर समझाने का प्रयास किया. सभी पांच लाख रुपये मुआवजा और वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में वहां उपस्थित पूर्व विधायक राजकुमार यादव और उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने मृतक और घायल को अपने स्तर से आर्थिक सहयोग किया व आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से हर संभव मुआवजा व दिलाने का प्रयास किया जाएगा. वहीं वाहन मालिक से भी वार्ता की जाएगी.सात घंटे तक जाम रहा मार्ग
उपस्थित लोगों के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा दिया गया. इस दौरान सात घंटे तक सड़क जाम रही. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वार्ता के बाद पुलिस ने शव और वाहन को जब्त कर लिया. मामले में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. वहन को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है. इस बाबत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.मृतक व घायल के परिजनों को मिले मुआवजा : राजकुमार यादव
मौके पर उपस्थित राजकुमार यादव ने कहा कि मृतक व घायल के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए. सभी गरीब परिवार के लोग हैं. सभी मजदूरी करने जा रहे थे, इस दौरान घटना घटी है. घायलों का बेहतर इलाज करवाया जाना चाहिए. पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है