अधीक्षण अभियंता से गिरिडीह प्रखंड के बरमसिया में जले दो सहित कोवाड़ व गांडेय के चितरपोकी में जले ट्रांसफॉर्मरों को बदलने की मांग की है. पार्टी के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि कई महीने बीतने पर भी विभाग ट्रांसफार्मर नहीं बदल पा रहा. इसका कारण जिले में एकमात्र ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) होना है. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत आने पर डिमांड लिस्ट बनाकर ट्रांसफार्मर बदलने तथा सरकार न उच्च अधिकारियों से जिले में कम-से-कम अनुमंडल स्तर पर टीआरडब्ल्यू स्थापित करने की मांग की. उनके साथ मनोज यादव, पंकज वर्मा, गांगो मंडल, रामधनी मंडल, संदीप मंडल, हर्षित मंडल, रूपेश मंडल, नुनूमन मंडल, उमेश मंडल, कारू राय, सकलदेव मंडल, रीना देवी, प्रमिला देवी, सोनिया देवी, गुड़िया देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है