बिरनी प्रखंड के बलगो में जहरीले करैत सांप के काटने से राजकुमार तुरी की 15 वर्षीय पुत्री शीतल कुमारी व 14 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र कुमार की मौत ही गयी थी. दोनों का शव सदर अस्पताल गिरिडीह से पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार देर शाम को गांव में पहुंचा. इसके बाद शनिवार को दोनों का अंतिम संस्कार ग्रामीणों के सहयोग से कर दिया गया. दोनों भाई बहन की एक साथ अर्थी उठने का मंजर देख पूरा गांव रो पड़ा. बताया जाता है कि दोनों भाई-बहन को करैत सांप ने डंस लिया. बीरेंद्र को सांप काटने की जानकारी मिलते ही परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह ले गये, वहां उसकी मौत हो गयी, जबकि शीतल कुमारी को सुबह उल्टी होने पर सांप के काटने के बारे में पता चला. इसके बाद परिवार के लोग उसे भी इलाज के लिए गिरिडीह ले गये. इलाज के बाद डाक्टर ने शीतल को डिस्चार्ज कर दिया. परिजन उसे घर लेकर आ रहे थे, कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. शनिवार को मृतक के घर मुखिया के पति दीपक दास, पंचायत समिति सदस्य असगर अली, माले नेता मुस्तकीम आंसारी, ताजुद्दीन अंसारी समेत कई लोगों ने पहुंचकर दुख व्यक्त करते हुए आर्थिक सहयोग भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है