जानकारी के अनुसार पीड़ित सरिया थाना क्षेत्र के छोटकी सरिया निवासी सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी भोला बढ़ई गुरुवार को एसबीआई शाखा से एक लाख रुपये की निकासी की. वह रकम उन्होंने थैले में रखकर साइकिल की हैंडल में टांगकर घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच काला रोड में केशवारी की ओर से बाइख सवार दो अपराधी पहुंचे और साइकिल में धक्का मार दिया. इससे वह असंतुलित होकर गिर गये. उनके गिरते ही अपराधियों ने पैसे से भरा थैला लेकर फरार हो गये.
दो दिन पहले ही हुई है बेटे की शादी
पीड़ित के पुत्र विनोद राणा ने बताया कि दो दिन पहले घर में भाई की शादी हुई है. इसमें डीजे, टेंट, राशन आदि का बकाया पैसा देने के लिए ही पिताजी बैंक से पैसे की निकासी कर घर आ रहे थे. इसी बीच यह घटना हो गई. घटना की सूचना सरिया पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस अगल-बगल के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. एसडीपीओ धनंजय राम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मालूम रहे कि 15 दिनों में अपराधियों ने चार लोगों से 4.98 रुपये छिन चुके हैं. इधर, पुलिस अभी तक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है. सभी घटना बैंकों से रकम निकालने के बाद घटित हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है