27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Giridih News: गिरिडीह में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्ट कराने के लिए अस्पताल में रखा है.

गिरिडीह, कुमार गौरव: गिरिडीह में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में पति-पत्नी और एक डेढ़ वर्षीय बच्चा शामिल हैं. घटना जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर- सरिया रोड स्थित अंबाडीह मोड की है. जानकारी के अनुसार, देर रात सरिया थाना क्षेत्र के छोटकी सरिया निवासी आशीष बर्णवाल अपनी कार से पत्नी और बच्चे के साथ रांची से सरिया लौट रहे थे. इसी बीच बगोदर- सरिया रोड पर अंबाडीह मोड के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेजा. (Giridih News)

अस्पताल में महिला और बच्चे ने तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर पहुंचते ही महिला और बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल आशीष बर्णवाल को प्रथामिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. लेकिन हजारीबाग ले जाने के क्रम में ही आशीष बर्णवाल की भी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबकि, दुर्घटना इतनी भयवाह थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

परिजनों को दी गयी जानकारी

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी बगोदर अस्पताल पहुंच गये हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों का शव बगोदर अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. मृतकों की पहचान आशीष कुमार बर्णवाल, पत्नी श्वेता बर्णवाल, और डेढ़ वर्षीय बेटे पलटू कुमार के रूप में की गयी है.

इसे भी पढ़ें

Babulal Marandi : झारखंड सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- आरोपी को मुआवजा, लेकिन पीड़िता के लिए मौन

सुप्रीम कोर्ट ने 5th JPSC अपील याचिका पर सुनाया फैसला, दावे पर विचार के लिए झारखंड सरकार को दो महीने का वक्त

Jharkhand High Court: शिक्षक नियुक्ति मामले में इंटरमीडिएट ट्रेंड टीचर्स को नोटिस और राज्य सरकार को जवाब दायर करने का निर्देश

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel