गावां थाना क्षेत्र के मंझने राजवरिया के लोगों ने सीओ अविनाश रंजन को आवेदन देकर एक व्यक्ति पर उसका काम नहीं करने पर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है. कहा है कि खेत में काम जबरन करवाना चाहता है. मना करने पर मारपीट व जाति सूचक गाली दी जाती है. काम करने के बदले वह मजदूरी नहीं देता है. इसलिए वे काम नहीं करना चाहते हैं. इधर, काम नहीं करने पर रास्ते ही बंद कर दिया है. कहा है कि हम लोग गैरमजरुआ जमीन से सौ वर्षों से अधिक समय से आवागमन करते आ रहे हैं. वह रास्ते को बंद कर देता है, जिससे आवागमन परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने सीओ से मापी कर रास्ता चालू करने की मांग की है. आवेदन पर रवि राज, राहुल कुमार, दिलखुश कुमार, उदय रजवार, लल्लू रजवार, कर्मदेव रविदास, कारू रविदास, अमित रजवार, अरुण कुमार समेत अन्य के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है