22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, चार रेफर

Giridih News: जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को दो अलग-अलग गांवों खूनी संघर्ष हो गयी. इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी का इलाज जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इलाज के बाद चार लोगों को रेफर कर दिया गया.

जमुआ थाना क्षेत्र की धर्मपुर पंचायत के श्यामसिंह नावाडीह गांव के सुदामा प्रसाद वर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपने खेत की ओर गये थे. उसका पत्नी व सदस्य घर में काम कर रहे थे. इस बीच गांव के सुबोध वर्मा, पिता नुनूराम महतो, बाबूलाल महतो पिता सोमर महतो, अजय वर्मा पिता बाबूलाल महतो, बालेश्वर महतो पिता स्व गणेश महतो, लीलो महतो पिता स्व पुनीत महतो, फुलवा देवी पति एतवारी महतो समेत हथियार से लैस होकर पहुंचे. और दादा के नाम से हुकुमनामा से प्राप्त जमीन पर कब्जा करने लगे. काम करने से मना किया, तो उक्त लोग मारपीट करने लगे.

लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से किया हमला

गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की नीयत उस पर और उसके परिवार वालों पर लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. सुबोध वर्मा ने रॅड से मेरे सिर पर वार कर दिया, तो पत्नी बचाने आयी. रॅड लगने से पत्नी का हाथ टूट गया. उक्त लोगों ने मेरी गर्भवती बहू प्रियंका वर्मा के पेट में प्रहार कर दिया, जिससे उसे काफी दर्द हो रहा है.

दो दिन पहले मांगी थी रंगदारी

दो दिन पूर्व अजय वर्मा तथा सुबोध वर्मा ने कहा था कि तुम्हारे बाप-दादा ने बहुत संपत्ति रखी है. यदि तुमलोग सुरक्षित रहना चाहते हो, तो रंगदारी के रूप में जमीन दान में देना होगा. वहीं, दूसरे पक्ष के बालेश्वर महतो ने बताया कि हमलोग बजरंग बली मंदिर के चारों ओर पीपल, फूल, बरगद आदि का पौधा लगा रहे थे. इस दौरान सुदामा वर्मा व उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया. इसमें महेश वर्मा व फूलवा देवी का हाथ टूट गया.

महदाडीह चार का सिर फटा

दूसरी घटना नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के महदाडीह में घटी. गांव के हैदर अली ने बताया कि वह अपने घर के पास खड़ा था. इसी बीच गांव के मो खुर्शीद, मो मुर्शीद, मो मुबारक, मो तबारक, मो कमरुद्दीन आदि हरवे हथियार से लैस होकर आए और वहां मकान बनाने लगे. जब मना करने पर उक्त लोगों ने परिवार के सदस्य मो रमजान, मो कासिम, लाल मोहम्मद, रसमली मियां पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे सभी का माथा सिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel