सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में पुस्तक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लेखन प्रतियोगिता में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अतुल्य भारत विषय पर हस्त लिखित पुस्तक की रचना की. प्रतियोगिता में स्वेता कुमारी प्रथम, सोनम कुमारी द्वितीय व जीत राज तृतीय स्थान पर रहे. दीपाली कुमारी, अनुराज कुमार, पीयूष राज, नाजनी परवीन, स्मृति कुमारी, पीहू कुमारी, सोनाक्षी प्रिया व नाजिया का लेखन कौशल को सराहना मिली. श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है