अमेरिका की ओर से भारत पर 25% टैरिफ व जुर्माना लगाये जाने के बाद भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि ट्रंप के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने घुटना टेककर चुप्पी साध ली है. इसके विरोध में बिरनी में माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम को प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व प्रखंड सचिव शेखर शरण दास ने किया, इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता सीताराम सिंह भी उपस्थित रहे. प्रतिवाद मार्च पार्टी कार्यालय से निकलकर पलौंजिया बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय गेट के पास आकर एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. इसमें प्रमुख रामू बैठा, कैलाश यादव, मुखिया सहदेव यादव, इजराइल अंसारी, मुंशी विश्वकर्मा, विष्णुदेव वर्मा, पंसस विजय राय, मुखिया दिनेश यादव, रामदेव यादव, पिंटू यादव, पंसस कामेश्वर मंडल, इश्वर मंडल, प्रदीप वर्मा, अशोक मंडल, कुर्बान अंसारी, नारायण यादव, मोइन अंसारी समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है