दिन भर बारिश के बीच पूजा अर्चना का दौर निर्बाध रूप से चलता रहा. प्रखंड के देवपहाड़ी शिव मठ, लकड़गढ़ा महादेव मंदिर, जीरानाथ महादेव मंदिर, बेलकुशी महादेव मंदिर, कुंडेलवा महादेव मंदिर, विराजपुर महादेव मंदिर, भोजपुरो स्थित मुरली पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया. भीड़ के कारण श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर जलार्पण किया गया. इन मंदिरों में दिन भर पूजा अर्चना का दौर चलता रहा. इधर विनय कुमार तिवारी ग्राम जरियाबागी, बूटन यादव ग्राम कुश्वर, कुनवा देवी ग्राम गंभारडीह गुनियाथर के जीरानाथ महादेव मंदिर के बगल स्थित तेलंगा नदी से जल भरकर पचीस किलोमीटर पैदल दूरी तय कर लकड़गढ़ा महादेव मंदिर में जलार्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है