कल्याण विभाग के राजेश कुमार ने बताया कि झारखंड में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना चलायी जा रही है. इस योजना के माध्यम से दुधारू गाय खरीदने, पशुशाला निर्माण करने, गाय का बीमा करने व पशुपालन संबंधित उपकरण के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है. बताया कि बकरी, सूकर व बत्तख का चूजा पालन के लिए 100 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जायेगा. कहा कि इस योजना को बढ़ावा मिलने से राज्य में दूध, मांस व अंडों के उत्पादन में वृद्धि आएगी. इस दौरान स्थानीय मुखिया आशा देवी, डॉ रंजीत सोरेन, योगेंद्र हेंब्रम के अलावे कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है