जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्राएं शनिवार की शाम को कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहीं थीं. इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने छात्राओं को रोक कर छेड़खानी की. सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग जमा हो गये और दो युवकों को पकड़ लिया. सूचना पर देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर रिशु सिन्हा सदल-बल मौके पर पहुंचे और युवकों को हिरासत में ले लिया गया.
ग्रामीणों ने सड़क की जाम
छेड़खानी की इस घटना से लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना था कि छेड़खानी में अन्य युवक भी शामिल हैं. इसमें संलिप्त सभी युवकों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. लोगों ने चतरो-गावां सड़क को देवरी थाना के पास जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने देवरी पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की. पढ़ाई करने वाली बेटियों के साथ सरेराह छेड़खानी की जा रही है. पुलिस प्रशासन इस मामले सख्त करवाई करे. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के आश्वासन पर रात नौ बजे जाम हटाया गया.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी है : एसडीपीओ
मामले को लेकर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़िता से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना में शामिल अन्य युवकों की पहचान की जा सके. कहा कि छेड़खानी जैसे शर्मनाक कृत्य में जो भी शामिल पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है