झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का सम्मेलन पपरवाटांड़ में गुरुवार को हुआ. इसमें यूनियन की क्षेत्रीय कमेटी के गठन को लेकर चुनाव हुआ. पर्यवेक्षक दिलीप मंडल थे. यूनियन से जुड़े लोगों के अलावे संगठित और असंगठित मजदूर मौजूद थे. सर्वसम्मति से अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू पुन: अध्यक्षव तेजलाल मंडल को पुन: सचिव चुने गये. अर्जुन रवानी, चंद्रशेखर प्रसाद साहू, नारायण दास व चुड़का हांसदा उपाध्यक्ष, उपेंद्र वर्मा संयुक्त सचिव और जगत पासवान व अर्जुन मंडल को संगठन सचिव की जिम्मेदारी मिली है. निर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बधाई दी गई. पर्यवेक्षक श्री मंडल ने कहा कि गिरिडीह कोलियरी क्षेत्रीय कमेटी तीन वर्षों के लिए का गठन किया गया है. 28 जून को रांची में यूनियन का महाधिवेशन है, जिसमें मजदूरों के हित और उनके भविष्य को लेकर चर्चा की जायेगी. अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू व सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है